मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित: बोले

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित: बोले

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गहलोत दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे लक्षण बेहद हल्के हैं और मुझे कोई अन्य  परेशानी नहीं है.

ओमिक्रॉन को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही कर रहे हैं.

उन्होंने लोगों से ओमिक्रॉन को गंभीरता से लेने का आग्रह किया.  

आपको बता दे इससे पहले बीते बुधवार को सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले साल अप्रैल में भी कोविड का शिकार हुए थे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया है.

मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है. आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.

मोहम्मद आमिर